भायखला जेल लाई गईं रिया चक्रवर्ती, फिर दायर की जमानत याचिका

मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच एजेंसियां पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं। हाल ही में इस केस में सामने आए ड्रग कनेक्शन के बाद मंगलवार(08 सितंबर 2020) को एनसीबी(NCB)ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लंबी पूछताछ के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को ड्रग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार(08 सितंबर 2020) की रात रिया ने एनसीबी(NCB)के लॉकअप में ही गुज़ारी। उसके बाद रिया चक्रवर्ती को बुधवार( 09 सितंबर 2020) को सुबह भायखला जेल में शिफ्ट किया गया है। रिया को फिलहाल 14 दिन जेल में बिताने होंगे।

आपको बता दें, रिया चक्रवर्ती के वकील आज(09 सितंबर 2020) सत्र अदालत में फिर से रिया की जमानत अर्जी दाखिल करेंगे। अगर अदालत ने जमानत नहीं दी तो फिर रिया को 14 दिनों तक जेल में ही रहना पड़ेगा। बता दें, मंगलवार(08 सितंबर 2020) को रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर की गई जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया गया था। 

LIVE TV