भाभी से दुष्कर्म आरोपी ने की आत्महत्या, गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला शव
कहा जाता है कि देवर और भाभी का रिश्ता पुत्र और मां के समान होता है। एक कलयुगी देवर ने इस पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है। मैनपुरी जिले में एक बार फिर से भाभी-देवर का रिश्ता तार-तार हो गया। जहां पीड़ित ने अपने भाई की गैर मौजूदगी में फाएदा उठातो हुए अपनी भाबी के साथ जबरन बलत्कार किया। बता दे पूरा मामला घिरोर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां भाभी से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी किशोर ने आत्महत्या भी कर ली।
बता दे जब सोमवार सुबह किशोर का शव गांव के बाहर साड़ी के फंदे पर पेड़ से लटका मिला तो गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर रविवार देर रात भाई की गैर मौजूदगी में भाभी के साथ था। रात करीब 12 बजे भाई ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस बीच मौका पाकर आरोपी वहां से भाग गया।
रात में ही युवक ने किशोर पर पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर पुलिस को दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अरोपी की तलाश कर रही थी। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने आरोपी का शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्टयता मामला आत्मग्लानि के चलते खुदकुशी का सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।