भाजपा ने घोषित किए बुलंदशहर की विधानसभा सीटों के प्रत्याशी 

भाजपाबुलंदशहर। यूपी भाजपा ने अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए बुलंदशहर की विधानसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित कर‍ दिए हैं।

भाजपा के प्रत्याशी

शिकारपुर सीट से पंडित आसिष वत्स, स्याना सीट से देवेन्द्र लोधी, डिबाई सीट से संजू भैया, अनूपशहर  से होशियार सिंह, खुर्जा से राम सिंह, बुलंदशहर से गुड्डू पंडित और सिकंदराबाद से बिमला सोलंकी को प्रत्याशी बनाया गया है।