
अयोध्या की फिल्मी रामलीला के किरदारों की जमकर सराहना की जा रही है। लोग रामलीला को खूब पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ रामलीला में किरदार अदा करने वाले कलाकार भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

अयोध्या की फिल्मी रामलीला में त्रिजटा का रोल अदा करने वाली रेनू बिसेंट बताती हैं कि वह पहली बार रामलीला करने जा रही हैं। उन्हें पहली बार यह अवसर मिला है लेकिन उन्हें अच्छा लग रहा है। वह रामलीला से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं। रेनू बिसेंट बताती है कि उन्हें पहली बार कैमरा फेस करने का अवसर मिला है और वह अच्छा महसूस कर रही हैं। इसी के साथ वह कहती हैं कि यह सोच कर मन प्रसन्न हो जाता है कि एक्टिंग की शुरुआत भगवान श्रीराम की धरती से ही हो रही है। उनका बचपन से ही अयोध्या आने का मन था लेकिन इस तरह रामलीला में एक्टिंग के दौरान अयोध्या आने का सौभाग्य मिलेगा उन्होंने इसकी कभी कल्पना भी न की थी। इसी के सा रेनू ने कहा कि अयोध्या की धार्मिक और आध्यात्मिक दुनिया मन को अत्यंत ही सुकुन देती है।
