
रिपोर्ट- अमर सदाना
छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत विधानसभा बिलाईगढ़ में आज से लगभग 1 माह पूर्व शासकीय अवकास यानी रविवार के दिन बीईओ कार्यालय के समीप लगे लगभग 200 मीटर की दूरी में स्थित पूर्व माध्यमिक शाला टिकरिपारा के बने अतिरिक्त भवन के पीछे एक शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा कक्षा पहली से लेकर 6 वी व अन्य शासकीय पुस्तकों के साथ कई ज्ञान वर्धक पुस्तक तथा शासकीय रिकॉर्डों की जानकारियों सहित और अन्य रिकॉर्डों को आग से जलाकर नष्ट किया गया था, और कमरों में बच्चों को बांटे जाने वाले गणवेश भी बरामद किया गया था।
जिसकी खबर को हमारे चैनल में बड़ी प्रमुखता से दिखाया गया था. इस दौरान ब्लॉक शिक्षाधिकारी पी. के. शर्मा द्वारा आरोपी शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के ऊपर जाँच कर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही थी|
वजन घटाने के लिए अब नहीं देना होगा चावल का बलिदान, ऐसे पकाकर खा सकते हैं…
जबकि शर्मा द्वारा जाँच कर जिला शिक्षाधिकारी को प्रतिवेदन प्रेरित करने की बात कही गई है, लेकिन आज लगभग 1 माह बीतने को है ऐसे में अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही होना आला अधिकारीयों की कार्यशैली पर संदेह हो रहा है और कयास लगाया जा रहा कि कहीँ ऐसा तो नही की उस मामलों में खानापूर्ति कर मामला को दबाने का प्रयास किया जा रहा हो|
10 साल पहले चिदंबरम जैसा ही हाल था इस कद्दावर नेता का, पढ़ें शह-मात का खेल
जब इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी भार्गव जी से बात की गई तो भेजी गई प्रतिवेदन बाबू के पास होना बताया गया और बाबू के भाई का निधन होने के हवाला देकर मामले में अब तक कोई कार्यवाही नही होना बताकर पल्ला झाड़ दिया| अब 1 माह बीत जाने को है ऐसे में कोई कार्यवाही नही होना सवालों के घेरे में है। ऐसे में खबर चलाए जाने के बाद क्या कार्यवाही की जाएगी ये देखने वाली बात होगी।