
मुंबई : ब्रूना अब्दुल्लाह ने मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में अपने पैर जमाए हैं. वैसे तो वह सुर्ख़ियों में रहती हैं लेकिन इस बार ब्रूना के टॉपलेस फ़ोटोशूट ने गर्मी में टेम्प्रेचर बढ़ा दिया है. ब्रूना की टॉपलेस तस्वीरें बेहद बोल्ड और सिजलिंग हैं. इन तस्वीरों को ब्रूना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर राहुल जंघियानी के साथ इस फ़ोटोशूट को करने के बाद ब्रूना ने इन तस्वीरों को अपने फैंसके लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
ब्रूना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. बाद में उन्होंने बॉलीवुड में अपना शानदार डेब्यू किया. वैसे तो ब्रूना ‘मस्तीज़ादे’,’आय हेट लवस्टोरी’,’ग्रैंड मस्ती’ और ‘जय हो’ जैसी फ़िल्मों में अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं. लेकिन ब्रूना को देसी बॉयज के सांग ‘सुबह होने ना दे’ के लिए खासा याद रखा जाता है. ब्रूना इस गाने में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के साथ अपनी अदाओं का जादू चला रही हैं.
फिल्मों के साथ ब्रूना ने कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं. ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अलावा ब्रूना अपने एक्स-बॉयफ्रेंड ओमर फ़ारुख के साथ ‘नच बलिए 6’ में भी पार्टिसिपेट किया था.
ब्रूना की लास्ट फिल्म साल 2016 में आई मस्तीज़ादे है. इस फिल्म में वह कई सालों बाद नजर आई थीं.