बोइंग 737 कार्गो विमान का इंजन हुआ ख़राब, पानी पर की इमरजेंसी लैंडिंग

पायलटों की ओर से इंजन में खराबी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को तड़के होनोलुलु में दो चालक दल के साथ एक बोइंग 737 मालवाहक विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने यह बात कही।

एफएए के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ट्रांसएयर फ्लाइट 810 स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 2:30 बजे “होनोलुलु लौटने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान पानी में विमान को उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा।” बयान में कहा गया है कि “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यूएस कोस्ट गार्ड ने चालक दल के दोनों सदस्यों को बचा लिया है। एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड इस मामले की जांच करेगा।”

LIVE TV