बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने गणपति बप्पा को एक अलग ही अंदाज में दी विदाई
बॉलीवुड की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन द्वारा धूमधाम से गणपति बप्पा को विदाई दी गई है. बता दें कि एक्ट्रेस के घर ईको-फ्रेंडली गणपति बप्पा विराजे थे. विसर्जन के दिन एक्ट्रेस द्वारा बिना शोरगुल के घर में ही बप्पा को विदाई दी गई हैं. एक्ट्रेस का यही खास अंदाज उनके फैंस भा गया.
रवीना द्वारा इंस्टा पर गणपति विसर्जन की तस्वीरें भी साझा की गई हैं. वीडियो में रवीना के बच्चे रणबीर और राशा पानी से भरे टब में बप्पा को विसर्जित करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस रवीना के घर पर 10 दिन तक गणपति बप्पा विराजे थे. कल उन्होंने देशभर के साथ ही 10 दिन के बाद अपनी परिवार संग मिलकर बप्पा को विसर्जित किया.
कश्मीर मुद्दे में अमेरिका की राजनीती में तूफ़ान , पाक बंद करें आतंकवाद…
आप देख सकते हैं कि तस्वीर में रवीना टंडन घर में विराजे गणपति बप्पा का आशीर्वाद ले रही हैं.
साथ ही बॉलीवुड की खूबसूरत और फेमस अदाकारा रवीना टंडन की वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इन दिनों रवीना टंडन डांस शो नच बलिए 9 को जज कर रही हैं और उनके साथ जज पैनल में कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान भी नजर आते हैं.
फिल्मों की बात करें तो रवीना टंडन की पिछली रिलीज मातृ थी. मूवी ने ठीक ठाक बिजनेस किया था. वैसे रवीना टंडन कम ही फिल्मों में अब नजर आती हैं.