बॉलीवुड एक्टर ने हड़पी नहर की जमीन, नोटिस

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन को मद्रास हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर नोटिस भेजा है. आर माधवन ने डिंडिगुल जिले में अपनी जमीन के पास नहर पर अवैध निर्माण कर लिया है.

बॉलीवुड एक्टर

बॉलीवुड एक्टर को नोटिस

जस्टिस केके शशिधरन और जस्टिस बी गोकुलदास की बेंच ने माधवन के साथ ही डिंडिगुल के जिला कलेक्टर को भी नोटिस भेजा है. कोर्ट ने मुंबई स्थित अभिनेता के घर पर प्राइवेट नोटिस भेजने का निर्देश दिया है. इसकी अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी.

याचिकाकर्ता एन गणेशन ने बताया कि यह नहर अय्यामपौली, बालासमुद्रम गांवों में सिंचाई का मुख्य स्रोत है. आर माधवन ने डिंडिगुल जिले में 16 मार्च, 2015 को 4.8 एकड़ जमीन खरीदी थी.

LIVE TV