बैटरी की दूकान से 68 हजार की लुट
जनपद मऊ थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के डोमनपुरा बाजार में एक बैटरी की दूकान से 68 हजार की लुट हो गयी थाने से महज 900 मीटर की दुरी पर हुवा लुट हुवा यू की घटना को अन्जाम देने वाले शख्स फेरी वाले बन कर आये और दुकानदार से बात करने लगे और कहा की हमें बैटरी चाहिए रेट तय कर फ़ेरी वालो ने पैसा दिया जैसे ही दुकानदार सैयदुरहमान अपने दूकान का दराज खोला कि 2 की संख्या में आये लुटेरो ने उसका हाथ पकड़ लिया और रिवाल्वर दिखाकर 50 हजार रूपये का गड्डी व 17 हजार छुट्टे पैसे लेकर वहा से फरार हो गए पीड़ित का कहना है की लुटेरे 2 फ़ेरी वाले बन कर आये थे और उनके साथ 2 बाईक पर बाहर इंतजार कर रहे रहे थे दुकानदार ने लुटेरो को पकड़ने की कोशिस की लेकिन वो फरार हो गए लेकिन लुटेरे अपना सामान छोड़ फरार हो गए |
वही स्थानीय लोग व पीड़ित दुकानदार थाने पहुच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है मौके पर पुलिस पहुच कर मामले की जाच में जुट गयी है | इस सम्बन्ध में सीओ सीटी सुशील कुमार का कहना है की बैटरी की दुकान पर कुछ अज्ञात ब्यक्ति बैटरी खरीदने के बहाने आये और जिसमे दो ब्यक्ति बाहर खड़ा थे और दो अंदर अपने बातो में दुकानदार को फसाते हुये एक 50 हजार की गड्डी व् कुछ फुटकर रुपये लेकर भाग गये।