बैकों ने मानी पीएम मोदी की ये बात, अर्थव्यवस्था को लेकर करने जा रहे ये काम

रिपोर्ट – संजय पुंडीर

हरिद्वार : पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, हरिद्वार द्वारा आज शाखा स्तर पर बॉटम-अप (bottom-up) प्रक्रिया के अंतर्गत, अपनी सभी शाखाओं की बैठक हरिद्वार के सिडकुल में स्थित एक होटल में आयोजित की जा रही हैं| जिसमें  महाप्रबंधक सह अंचल प्रबन्धक, मेरठ सोमेन्दु दास भी मौजूद रहेंगे।

बैकों ने मानी पीएम मोदी की ये बात, अर्थव्यवस्था को लेकर करने जा रहे ये काम

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों को देश की अर्थवव्यस्था में ज्यादा से ज्यादा योगदान की बात कही थी| इसी के चलते देश के सभी बैंक इस तरह की बैठकें आयोजत कर रहे है।

अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए घर पर ही बनाएं कॉफी का स्क्रब

बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर के समूह-परामर्श को आच्छादित (cover) करना है, जिसमें इस क्षेत्र के अंदर सभी शाखाओं को शामिल किया गया है।

बैकों ने मानी पीएम मोदी की ये बात, अर्थव्यवस्था को लेकर करने जा रहे ये काम

शराबी शिक्षक से परेशान ग्रामीणों ने, नशे में धुत शिक्षक का वीडियो किया वायरल

परामर्श में शामिल होने वाले विषय हैं : डिजिटल भुगतान में वृद्धि, सरकारी क्षेत्र के बैंकों में कॉर्पोरेट प्रशासन, भारत के एमएसएमई (MSME) हेतु ऋण, सरकारी क्षेत्र के बैंकों में प्रोद्यौगिकी का उपयोग, खुदरा ऋण (Retail Credit), कृषि ऋण, भारत में निर्यात ऋण, पीएमयूडीवाई (PMUDY) को आगे बढ़ाते हुए वित्तीय ग्रिड (grid) स्थापित करने की आवश्यकता, बैंक ऋण को $ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के अनुरूप बनाना, आदि। इस बैठकों के कुछ अपेक्षित परिणाम इस प्रकार हैं :-

LIVE TV