
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज नोटबंदी में बैंक की लाइन में मौतों पर लोगो को बड़ी राहत देते हुए मृतक के परिजनों को दो लाख रूपए मुआवजे का ऐलान किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया कि नोटबंदी के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को प्रदेश सरकार दो लाख रूपए का मुआवजा देगी।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ की रजिया की बैंक की लाइन में हुई मौत की निंदा करते हुए उनके परिजनों को पांच लाख रूपए का मुआवजा मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा भी की है।
मालूम हो कि रजिया की मौत चार दिसंबर को बैंक में लाइन लगाते हुए उस वक्त हो गई थी, जब वह अपने पुराने 500-500 के छह नोट बदलवाने बैंक की लाइन में लगी थी।
प्रदश सरकार का कहना है कि देश की जनता को अपने ही पैसे के लिए लाइन में दिनों दिन खड़े रहते देखना काफी दुखद है। केंद्र सरकार को जल्द ही इसका कोई उचित हल निकालना चाहिए।





