शाहिद का हाथ थामे बेबी बंप के साथ दिखीं मीरा
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मना कर लौटे हैं। एयरपोर्ट पर ली गयी तस्वीरों में ये दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इनकी ख़ुशी का राज कैमरे में कैद हुई वो तस्वीरें खोल रही हैं जिनसे साफ हो रहा है कि शाहिद की पत्नी मीरा का बेबी बंप दिख रहा है।
बेबी बंप के साथ दिखे पहली बार
ये खबर पहले ही सामने आ गई थी कि शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत जल्द ही खुशखबरी देनें वाली हैं। लेकिन पब्लिक में बेबी बंप और अपने पति के साथ मीरा पहली बार दिखी हैं।
शाहिद और मीरा को एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले देखा गया। जहां शाहिद कपूर बकाएदा कैमरे को पोज दे रहे थे वहीँ मीरा को देख कर लग रहा था कि वो बेबी बंप को छुपाना चाह रही हैं।
पिछले साल 7 जुलाई को ही 22 वर्षीय मीरा और 34 साल के शाहिद की शादी हुई थी और अब वो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि शाहिद अपनी पत्नी को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वो कभी मीरा को कार से सैर तो कभी विदेश घुमाने ले जाते हैं।
ये साल शाहिद के लिए बेहद खास होने वाला है। जल्द ही अलगी फिल्म उड़ता पंजाब और रंगून में दिखेंगे और कुछ ही महीनों में उनके घर किलकारी भी गूंजेगी।