
रिपोर्ट – दिलीप कटियार
फर्रुखाबाद : देश में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत आज जिले भर में बेटियों के नाम से लगभग 45 हजार आम और सहजन के पेड़ लगाए गए |
यह कार्यक्रम मुख्यरूप से गांव वलीपुर में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम के तहत जिन लोगों के एक बेटी है उनके घर पर आम और सहजन के दो पेड़ उनकी बेटी के नाम से लगाये गए |
भगवान शिव का त्रिशूल, प्रतिमा और चहारदीवारी तोड़ने के आरोप में 3 पर केस दर्ज !
डीएम मोनिका रानी ने गांव पहुंचकर बेटी का पूजन करने के बाद उसके हाथों से पेड़ लगवाया | उसके बाद प्राथमिक विधायलय में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ कराया |
वहीं पर गर्ववती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की | साथ ही पांच माह की बेटियों का अन्नप्राशन किया | डीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम से पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा साथ ही जो पेड़ बेटियों के नाम से लगवाए जा रहे हैं | उनकी देखभाल भी अच्छी प्रकार होगी और लोगों मे जागरूकता फैलेगी |