
UMAKANT MISHRA
मऊ- मऊ जिले के मोहम्दाबाद गोहना कोतवाली के कस्बा के एक व्यापारी दरबारी लाल जायसवाल के पुत्र अमर जायसवाल को दुकान के बाहर बदमाशों ने गोली मार दिया। गोली अमर जायसवाल को जांघ में लगी है। जिसके बाद उन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आजमगढ एक प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिओ नंदलाल पहुंच और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगा दिया।
वि0ओ0-1- जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद गोहना कस्बा क्षेत्र के शंकर तिराहा पर अमर जायसवाल जो टाइल्स के व्यापारी है। वह अपने दुकान को खेलने पहुचे थे कि उसके दरवाजे पर एक मोटरसाइकिल से पहुंचे दो बदमाश आए और गोली मार कर फरार हो गये। गोली व्यापारी के दाहिने जंघे में जा लगी।
कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में करने के पश्चात आजमगढ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जा रही है।