कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

 

Report – Vinod Kumar

चित्रकूटः पूर्व वित्त मंत्री कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसियो ने आज विरोध प्रदर्शन कर सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रपति को संबोधित इस ज्ञापन पर कांग्रेस नेता पर की जा रही कार्यवाही को बदले की भावना से की जा रही कार्यवाही बताई जा रही है।

कांग्रेसियो ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सीबीआई और ईडी को बदले की भावना से कार्यवाही करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेसियो ने राष्ट्रपति पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

वही कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सहित लगभग दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्टी काफी ज्यादा नाराज है ।

उसी को लेकर आज हमने सदर एसड़ीएम इंदु प्रकाश सिंह को राष्ट्पति संबोधित ज्ञापन सौंपा है अगर हमारी मांगे नही मानी जाती है तो कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतरेगी।

वाराणसी में जोर-शोरों के साथ की जा रहीं जन्माष्टमी की तैयारियां, सजाए जा रहे थाने

बता दें कि  सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। आईएनएक्स मीडिया केस में भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस नेता को सीबीआई की विशेष अदालत ने 26 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर भेजा है।

 

LIVE TV