बुलंदशहर : 374 करोड़ रुपए के विकास कार्यों पर लगी मुहर
बुलंदशहर: विकास जिला योजना की बोर्ड बैठक में शुक्रवार को 374 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर मुहर लगेगी। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री राम सकल गुर्जर करेंगे। बैठक के लिए सभी माननीय सदस्यों को निमंत्रण भेजे गए हैं।
जिला योजना के लिए सभी विभागों ने प्रस्ताव दिए हैं बोर्ड और शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद जनपद में शहर और गांवों में सड़क, नाले, आरसीसी रोड, शौचालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक केंद्र और हेल्थ पोस्ट आदि का निर्माण कराया जाएगा।
बैठक में सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, विधायक, एमएलसी को भी आमंत्रित किया गया है। दोपहर 12 बजे विकास भवन सभागार में जिला योजना की बोर्ड बैठक हुई। शुक्रवार को जिला योजना बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। बैठक पूर्व निर्धारित समय पर होगी।
बुलंदशहर जिलाध्यक्ष को सीएम ने भेजा बिलारी, सपा जिलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर को सीएम अखिलेश यादव ने बिलारी उपचुनाव में भागीदारी के लिए भेजा है। जिलाध्यक्ष की ड्यूटी उपचुनाव होने तक वहां रहेगी। जिलाध्यक्ष के साथ महामंत्री राहुल यादव भी गए हैं।
प्रस्तुति : रवि गिरि