बुलंदशहर में डीजे पर डांस करने के दौरान हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
REPORT – कपिल सिंह/बुलंदशहर
यूपी के बुलंदशहर में डीजे पर डांस करने के दौरान हुए विवाद के बाद शादी से 1 दिन पहले एयर फोर्स के पूर्व जवान के पुत्र की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी और हत्यारे फरार हो गए।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये तस्वीर है एयर फोर्स के पूर्व जवान के पुत्र प्रतीक की, जिसकी कुछ देर पहले ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई ।
दरअसल प्रतीक कि रविवार को बरात जानी थी और शनिवार को प्रतीक की लगन सगाई आई थी। घर में आयोजित सगाई समारोह में जश्न का माहौल था । बताया जाता है कि सगाई समारोह में प्रतीक के दोस्त और रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे.
इसी दौरान प्रतीक की हापुड़ के कुख्यात बदमाश युद्धवीर बाँटा के पुत्र से कहासुनी हो गई । आरोप है कि शनिवार की रात को सगाई समारोह संपन्न होने के बाद प्रतीक को उसके ही एक दोस्त ने फोन कर बुलाया मगर प्रति को क्या पता था.
बस्ती में 4 साल के मासूम के सामने ही कर दी गयी माँ की हत्या, घरेलू कलह में घटी घटना
कि उसके जिंदगी की आखिरी खोल होगी और वह दोस्त के बुलाने पर चला गया जहां ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर प्रतीक की हत्या कर हत्यारे फरार हो गए।
पुलिस की मानें तो प्रतीक को 3 गोलियां लगी हैं और वारदात के पीछे हापुड़ जनपद के कुख्यात बदमाश के पुत्र का नाम बताया जा रहा है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच मैं जुटी है । शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।