बीजेपी का रथ उगलेगा आग, रावत का कुटुम्ब जलकर होगा राख
देहरादून। जाजू ने बोला कि अगर कांग्रेस कोई यात्रा निकालने वाली भी है तो उससे बीजेपी केे रथ यात्रा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रदेश की जनता अब रावत पर विश्वास नहीं करती है। सरकार के काम करने के तरीके को वो समझ गयी है इसलिए कांग्रेस कैसी भी यात्रा निकाले कोई फायदा नहीं होगा।
श्याम जाजू ने कहा है कि इस बार उत्तराखंड की जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है और बीजेपी को मौका देना चाहती है। यही कारण है कि हरीश रावत सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता का गुस्सा अब फूटने लगा है। श्याम जाजू ने कहा है कि इस यात्रा में जहां स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे वही बीजेपी के दिल्ली में बैठे नेता भी बीच बीच में शामिल हो कर कांग्रेस की कलई खोलेंगे।
उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी महासचिव श्याम जाजू ने 12 नवम्बर को होने जा रही परिवर्तन यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। श्याम जाजू ने बताया कि 12 तारीख को प्रदेश कार्यालय में दो रथों का पूजन होगा और उसके बाद 13 तारीख को अमित शाह इस यात्रा को गढ़वाल और कुमाऊं के लिए रवाना करेंगे।
देहरादून पहुंचे बीजेपी नेता श्याम जाजू ने कहा है कि बीजेपी की तरफ से तमाम चुनावी राज्यों का चुनावी बिगुल, वो उत्तराखंड से फूंक रहे है। जिसमें उनकी परिवर्तन यात्रा मुख्य रहेगी।
आलाकमान के निर्देश का असर, क्षेत्र में स्कूटी से घूम रहे हैं BJP सांसद सबसे बड़ी बात है कि इन यात्रा की पताका गढ़वाल में जहां हरक और बहुगुणा जैसे कांग्रेस से बागी हो चले बीजेपी नेताओं पर रहेगी। वहीं कुमाऊं में तमाम विधायकों के साथ साथ सतपाल महाराज, कोश्यारी, पासी जैसे नेता संभालेंगे।
श्याम जाजू ने उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि अगर बागी आना चाहते है तो उनका स्वागत है। श्याम जाजू ने कहा कि रावत अपना घर नहीं संभाल पा रहे हैं तो वो अब बहुगुणा और बाकियों को कहां संभाल पाएंगे। जाजू की मानें तो इस बार कांग्रेस अपनी हार स्वीकार पहले ही कर चुकी है इस लिए इस तरह की वो बाते करने लगी है।