
पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें कल शाम 5:30 बजे के करीब आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर का कहना है कि उनका बल्ड प्रेशर और हृदय गति दोनो ही सामान्य हैं, लेकिन उन्हें लोगो को पहचानने में दिक्कत आ रही है. रविवार शाम लोहिया संस्थान से उनको पीजीआई में शिफ्ट कराया गया है.

राजस्थान के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह पिछले दो हफ्तों से बीमार चल रहें है. कल्याण सिंह के इलाज में विशेषज्ञयों की टीम लगी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके श्री कल्याण सिंह की हालत का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री पहुँचे.