बीएसएफ ने पकड़ा जासूस, जिसे देखकर रह जायेंगे दंग…

बीकानेर। राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने एक चिप लगे हुए जासूस बाज को पकड़ा है। यह कार्रवाई राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र में सीमा पर हुई है।

हालांकी पकड़े गए बाज पर किसी प्रकार का ट्रांसमीटर या कैमरा लगा नहीं मिला है लेकिन बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक उसके पांवों के पास घायल होने के निशानों से ऐसा स्पष्ट हो रहा है कि उसके ट्रांसमीटर बंधा हुआ था। संभवतया घायल होने के कारण वह कहीं रास्ते में गिर गया।

2015_8image_11_41_428833602img-20150801-wa0000-ll

बीएसएफ के अधिकारियों ने इस घायल बाज को वन विभाग को सौंप दिया। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में पाकिस्तान ट्रैंड बाजों के माध्यम से कई बार जासूसी कर चुका है। पूर्व में बीएसएफ कई बाज पकड़ चुका है।

श्रीगंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित सूरमा सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान एक बाज को देखा। निशाने पर आने के बाद बीएसएफ ने मुश्किल से उसे पकड़ में लिया।

जब काबू में आए बाज की जांच की गई तो इसमें किसी प्रकार का ट्रांसमीटर या कोई उपकरण लगा हुआ नहीं मिला। उसके पांव पर बने घाव से स्पष्ट हो रहा था कि यहां पर कुछ बांधा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रांसमीटर या अन्य जासूसी उपकरण लम्बी उड़ान के दौरान रास्ते में कहीं गिर गए हो।

इस घटनाक्रम के बाद बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक गिरे हुए उपकरणों की भी तलाश की जा रही है।

LIVE TV