

देखा जाये तो बांदीपुरा में बोले उमर अब्दुल्ला: “बाकी रियासत बिना शर्त के देश में मिलीं पर हमने कहा कि हमारी अपनी पहचान होगी, अपना संविधान होगा। हमने उस वक्त अपना सदर-ए-रियासत और वजीर-ए-आजम भी रखा था।
वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कई मामले दर्ज हैं। जिन लोगों पर कई केस होते हैं, वही लोग नारेबाजी करते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि उनमें से एक अपराध में शामिल है।
दरअसल 1971 में श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी, उस समय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संसद में खड़े होकर, उनकी प्रशंसा की थी। यदि पाक को धूल चटाने के लिए इंदिरा जी का जयकारा हो सकता है तो पाक को सबक सिखाने के लिए मोदीजी का जयकारा क्यों नहीं हो सकता? लेकिन इसपे कांग्रेस के लोगों को आपत्ति है और कह रहे हैं कि बताइए कितने लोगों को मारा है? बताओ, बहादुर, कभी लाशें गिनते हैं? लाशें वीर नहीं गिनते, लाशें गिद्ध गिनते हैं।