बिहार में जब्त की जा रही है अवैध शराब
एजेंसी/पटना। बिहार में सरकार ने शराबबंदी कर दी है। मगर अभी भी राज्य में शराब का अवैध परिवहन जारी है। शराब की खेप मिलने का सिलसिला लगातार चल रहा है। दरअसल यह मामला मधुबनी से जुड़ा हुआ है। झंझारपुर से पुलिस ने देशी शराब और बियर की बोतलों को जब्त कर लिया।
मिली जानकारी क अनुसार एएसआई रामचंद्र मंडल ने झंझारपुर के सिमरा गांव के समीप एनएच 57 से लावारिस हालत में ट्रैक्टर और शराब जब्त की गई।
यह ट्रैक्टर लावारिस हालत में मिला। इस ट्रैक्टर से 768 लीटर देशी शराब और 612 लीटर बियर बरामद की गई। दरअसल जब पुलिस गश्त कर रही थी तो उसकी नज़र इस ट्रैक्टर पर गई। जब पुलिस ने जांच की तो ट्राॅली में शराब की पेटियां रखी थी। हालांकि ट्रैक्टर चालक की जानकारी नहीं मिली। वह मौके से फरार हो गया।