बिहार के छपरा कोर्ट परिसर में भयंकर धमाका, दो घायल

bomb-blast-in-bihar_56e00f1c4832fएजेंसी/छपरा : बिहार के छपरा जिले में स्थित कोर्ट परिसर में आज सुबह हुए धमाके में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक कैदी भी शामिल है। चश्मदीदों के अनुसार, सुबह कोर्ट खुलने के बाद आम दिन की तरह कोर्ट में काफी हलचल थी।

कई कैदियों को पेशी के लिए अदालत लाया जा रहा था। इसी दौरान धमाका हो गया। अब तक पता नहीं चल पाया है कि धमाका कैसे हुआ और किन कारणों से किया गया। मामले की जांच कर रही पुलिस के हाथ भी अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि यह धमाका ध्यान भटकाने के लिए हो सकता है या फिर किसी कैदी की पेशी रोकने के लिए भी ऐसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

LIVE TV