बिल्लियों के लिए आया पहला म्यूजिक एलबम

बिल्लियोंनई दिल्ली। अगर आप बिल्लियों से प्यार करते हैं और चाहते हैं कि आपकी बिल्ली को शांती और सुकून मिले तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल अमेरिका में एक म्यूजिक रिसर्चर ने बिल्लियों को शांत करने और सुकून पहुंचाने के लिए अपनी तरह का पहला एलबम तैयार किया है। बताया जा रहा है कि इस एलबम में खास बिल्लियों के दिमाग को मद्दे नज़र रखते हुए गानों को बनाया गया है।

बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड में काम करने वाले सेलोवादक डेविड टेई ने ‘म्यूजिक फोर कैट्स’ एलबम तैयार किया है। टेई ने बताया कि वो अगले महीने तक इस अनोखे एलबम को रिलीज कर देंगे और उन्हें पूरा यकीन है कि लोग उनके इस आविष्कार को पसंद करेंगे।

डेविड टेई ने बताया कि अपने इस अनोखे एलबम के संगीत में बिल्लियों के घुरघुराने और दूध पीने की आवाज और साथ ही सेलो (वाद्ययंत्र) की आवाज शामिल है। इसमें यूएस नेशनल सिंफनी ऑकेस्ट्रा के कलाकारों ने भी काम किया है। इसका उद्देश्य बिल्लियों को शांत करना और आनंद महसूस कराना है। टेई ने कहा कि मैं बचपन से ही बिल्लियों का दिवाना रहा हुं। मैंने हमेशा इनके हाव-भव और पसंद को समझने की कोशिश करी है। इसलिए आज मैं इस एलबम को बनाने में सफल हो पाया।

 

LIVE TV