अब्बास-मस्तान, हुसैन बर्मावाला के कारण फिल्मों में शानदार शुरुआत : बिपाशा
मुंबई । फिल्म ‘अजनबी’ से फिल्मों में अपनी पारी की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने हिंदी फिल्मों में अपनी शानदार शुरुआत का श्रेय b और उनके भाई हुसैन बर्मावाला को दिया है। बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर यहां 30 अप्रैल को हुई अपनी शादी के रिसेप्शन की तस्वीर साझा की।
बिपाशा तस्वीर में अपने पति अभिनेता करण सिंह ग्रोवर, अब्बास-मस्तान और हुसैन बर्मावाला के साथ दिखाई दे रही हैं। बिपाशा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हुसैन भाई मेरे यहां होने का कारण हैं। मैं फिल्मों में अपनी शानदार शुरुआत का श्रेय उन्हें देती है।”
बिपाशा बसु और करण की शादी
एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ शादी के बंधन में बंध चुके करण सिंह ग्रोवर का कहना है कि वह उन्हें हमेशा चाहेंगे। करण इससे पहले भी दो शादियां कर चुके हैं, जिनका अंजाम किसी से छिपा नहीं है। करण ने अपनी शादी से जुड़ा प्यार भरा एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है ।
इस फोटो में करण बिपाशा के गाल पर स्मूच देते नजर आ रहे हैं। करण ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “मैं पिछले जन्म में जरूर कोई पुण्यात्मा था, तभी तो मुझे इतनी खूबसूरत, प्यार और परवाह करने वाली पत्नी मिली है। तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा बहुत ही सुख से भरा है। मैं तुमसे हमेशा मोहब्बत करता रहूंगा।”
बिपाशा-करण की शादी का रिसेप्शन 30 अप्रैल को ही रखा गया था, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां पहुंची थीं।