बिजनौर में गांववालों ने पकड़ा तेंदुआ, देखें Video
बिजनौर। यूपी के बिजनौर में तेंदुआ पकड़ा गया है। यहां सेवरहा में गांववालों ने तेंदुए को अपने बनाए जाल में फंसा लिया है। तेंदुआ पकड़ेे जाने की सूचना पर वन विभाग के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।
बिजनौर में तेंदुआ
WATCH: Villagers trap a leopard in Seohara area of UP's Bijnor district, Forest officials at the spothttps://t.co/NRJVv4GQY5
— ANI (@ANI) May 23, 2016
गांववालों के मुताबिक तेंदुए का खौफ कई दिनों से फैला हुआ था। लेकिन वन विभाग इसे पकड़ नहीं पा रहा था। आखिरकार गांववालों ने अपने बूतेे पर पूरी रणनीति बनाई और तेंदुए के लिए जाल बिछाया। सोमवार की सुबह इस जाल में तेंदुआ फंस गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो फुटेज ट्विटर पर शेयर किया है।