बिग बॉस 11 का प्रोमो रिलीज, पड़ोसी फोड़ेंगे बम पटाखे

बिग बॉस का प्रोमोमुंबई। बिग बॉस सीजन 11 का प्रोमो रिलीज हो गया है। बिग बॉस का प्रोमो फैंस के लिए खुशियां लेकर आया है। लंबे समय से हर किसी को इसका इंतजार था। बीते दिनों बिग बॉस से जुड़ी कई ऐसी खबरें आ चुकी हैं जिससे हर कोई डरा हुआ था।

बिग बॉस के फैंस को अब शो में होस्‍ट के तोर पर सलमान खान को देखना आदत सी हो गई है। इससे पहले होस्‍ट को लेकर शो कई बार सुर्खियों में आ चुका है। खबरों के मुताबिक इस सीजन को अक्षय कुमार होस्‍ट करने वाले थे। हालांकि बाद में अक्षय ने इन सभी खबरों को अफवाह बता दिया था।

यह भी पढ़ें: माइली सायरस का नया गाना ‘यंगर नाउ’ लॉन्च

अब बिग बॉस का प्रोमो रिलीज होने के बाद फैंस को राहत की सांस मिली है, कि शो सलमान ही होस्‍ट करेंगे। प्रोमो में नए सीजन के कॉन्‍सेप्‍ट की ओर भी इशारा किया गया है। इस सीजन में ‘पड़ोसियों घर’ का कॉन्‍सेप्‍ट तड़का लगाने वाला है।

हालांकि बीते दिनों आई खबरों से शो के इस सीजन के कॉन्‍सेप्‍ट का खुलासा हो गया था। अब सलमान ने अपने प्रोमो में इसकी पुष्टि कर दी है। इस बार एक नहीं बल्कि दो घर नजर जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘ये है मोहब्बतें’ का ये स्‍टार हुआ लापता, को-स्‍टार ने सोशल मीडिया पर की ढूंढने की गुहार

इसके अलावा खबरों के मुताबिक, इस बार शो में कंटेस्‍टेंट जोडि़यों में नजर आ सकते हैं। ये जोड़ी मां-बेटी, पिता-बेटे और भाई-बहन की हो सकती है।

वैसे तो कंटेस्‍टेंट के नाम की लिस्‍ट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक, कंटेस्‍टेंट की लिस्‍ट में ‘गुलाम’ की एक्‍ट्रेस नीति टेलर का नाम कंफर्म हो गया है।

इससे पहले बिग बॉस के 11वें सीजन के कंटेंस्‍टेंट की लिस्‍ट में प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बंगा, अंचित कौर, नंदीश संधू, रिया सेन, अभिषेक मलिक, मिष्टी चक्रवर्ती, एक्टर मोहित मल्होत्रा, नवनीत कौर ढिल्लन, मोनालीसा के पति विक्रांत और जोया अफरोज के नाम शामिल थे। हालांकि इस लिस्‍ट की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

 

LIVE TV