
फिल्म – बाहुबली 2
सर्टिफिकेट– U/A
रेटिंग– 4.5
अवधि – 2 घंटे 47 मिनट
स्टारकास्ट – प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया
प्रोड्यूसर – शोबु यरलागड्डा, प्रसाद देवीनेनी
डायरेक्टर – एस एस राजामौली
म्यूजिक – एम. एम. कीरावणी
कहानी – बाहुबली 2 की कहानी राज से नहीं बल्कि पिछली कहानी से शुरू होती है. कटप्पा बाहुबली को आगे की कहानी को सुनाते है कि कैसे यवेंद्र बाहुबली की मौत के बाद में भल्लाल देव (राणा डग्गुबाती) ने पूरे राज्य पर अपना अधिकार कर महारानी देवसेना पर अत्याचार कर उन्हें बंदी बनाकर रखा. इसके साथ ही साथ में बाहुबली की कहानी भी कटप्पा बताते है कि कैसे देवसेना से बाहुबली की मुलाकात होती है और यह मुलाकात एक प्रेम में बदलती जाती है. भल्लालदेव देवसेना पर भी अपनी कू-दृष्टि रखता है. देवसेना उसे न चुनकर बाहुबली को चुनती है. ऐसे में भल्लालदेव का क्रोध और बढ़ जाता है. वह बाहुबली को मरवाना चाहता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट आता है उससे पहले ही कटप्पा बाहुबली को मार देता है. आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसके लिए आपको फिल्म देखना होगी.
म्यूजिक – फिल्म का संगीत बहुत अच्छा है. फिल्म के गाने और कहानी साथ-साथ चलते हैं.
अभिनय – फिल्म में प्रभास बाहुबली के किरदार में है, जिन्होंने ने यवेंद्र बाहुबली और शिवा के रोल को बेहतरीन तरीके से निभाया है. भल्लाल देव ने भी शानदार एक्टिंग की है. बाकी कलाकारों ने दर्शको का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है.
डायरेक्शन – फिल्म बाहुबली 2 का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है, जो कि फिल्म के जरिए ऑडियंस को एक नई और अलग दुनिया में जाते है. इस फिल्म का ग्राफिक्स हॉलीवुड के एक्शन को टक्कर दे रहा है.
देखें या नहीं – यह एक शानदार फिल्म है. फिल्म की स्टोरी, म्यूजिक और एक्टिंग बहुत ही बेहतरीन है.