कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? अब उस दिन चलेगा पता…
मुंबई : बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन की रिलीज़ होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं.
लेकिन अब ख़बरें हैं कि फिल्म की रिलीज़ डेट बदल दी गई है.
यह फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज़ होने वाली थी. अब इसे 28 अप्रैल को रिलीज किया जायेगा.
डायरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट करके फिल्म की नई डेट की जानकारी दी है.
.@BaahubaliMovie The Conclusion releases on the 28th of April 2017 @arkamediaworks @Shobu_ #Prasad @dharmamovies
— Karan Johar (@karanjohar) 5 August 2016
यह भी पढ़ें; कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का स्क्रिप्ट राइटर गिरफ्तार, हत्या का आरोप
‘बाहुबली’ के हिंदी वर्जन के राइट्स करण के धर्मा प्रोडक्शन के पास थे.
अब करण ‘बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन’ के राइट्स भी खरीदने की तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ें; Movie review: लेजेंड नहीं बन पाए माइकल मिश्रा
धर्मा प्रोडक्शन के सीइओ अपूर्वा मेहरा ने भी ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज़ होगी. उसी दिन पता चलेगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’
यह भी पढ़ें; माइकल मिश्रा पंजाब में बैन लेकिन देश ने किया वेलकम
‘अर्का मीडिया वर्क्स’ की फिल्म करण ‘बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन’ में प्रभाष मुख्य किरदार हैं.
उनके साथ राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया भी हैं.
बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन का क्लाइमेक्स
इस फिल्म को एस.एस. राजमौली ने डायरेक्ट किया है. इन दिनों फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग की जा रही है.
क्लाइमेक्स में लड़ाई के सीन्स का शूट होगा. इससे पहले फिल्म बाहुबली ने 600 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
‘बाहुबली’ को तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम में रिलीज किया गया था.