बाइक चोरी होने के बाद अब एफआईआर के लिए युवक लगा रहा चक्कर, VIP एरिया में हुई थी घटना

इटावा-

एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी चाक-चौबन्द सुरक्षा का दावा करने में पीछे नहीं रहती। लेकिन क्या सुरक्षा के आंकड़े सिर्फ दिखाने भर के लिए हैं । जी हां! जब मुकदमा दर्ज भी नहीं होगा, आंकड़े तो दंभ भरेंगे ही।

दरअसल , हम बात कर रहे हैं इटावा शहर में हुई एक बाइक चोरी की। सिविल लाइन क्षेत्र से आकाश की pulsar मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। अब आकाश एफआईआर दर्ज कराने के लिए तीन दिन से सिविल लाइंस थाने के चक्कर काट रहा है।

बाइक चोरी

लेकिन अभी तक न ही उसे रिसीविंग मिली है और ना ही एफआईआर दर्ज हुई है। आकाश की बाइक उस समय चोरी हुई जब वह सिविल लाइंस में अपने बच्चे का इलाज कराने डॉक्टर के यहां गया था।

चंदौली के दीनदयाल जंक्शन पर 1.6 किलो सोने की बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार

मामला शायद गंभीर महसूस ना हो क्योंकि बाइक चोरी आम बात है। लेकिन जिस जगह से बाइक चोरी हुई वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की कोठी से काफी नजदीक है।

हम इस बात की ओर इशारा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जब VIP जोन में ही पुलिस की चाक- चौबंद सुरक्षा के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हो तो शहर के अनेक शेत्र की सुरक्षा के तो कहने ही क्या.

LIVE TV