बांग्लादेश में हिंदुओं को मारने के लिए आया नया आतंकी संगठन

बांग्लादेश में हिंदूढाका: बांग्लादेश में हिंदू आतंकियों के निशाने पर हैं। आतंकियों ने हिंदुओं और धर्म निरपेक्ष लोगों को मारने की एक लिस्ट बनाई है। यह लिस्ट जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े नए आतंकी संगठन ने बनाई है।

बांग्लादेश में हिंदू बनेंगे निशाना

ख़बरों के मुताबिक, एक नए आतंकी संगठन अंसार राजशाही ने एक लिस्ट जारी की जिसमें उन हिंदुओं और धर्म निरपेक्ष लोगों के नाम है जिन्हें आतंकी अपना निशाना बनायेंगे।

बांग्लादेश पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि संगठन ने स्थानीय हिन्दुओं और धर्मनिरपेक्ष लोगों की एक सूची बनाई है जिन्हें निशाना बनाने की साजिश उसने रची है।

ढाका ट्रिब्यून की खबर है कि जेएमबी का फरार नेता शरीफ उल इस्लाम खालिद राजशाही यूनिवर्सिटी का छात्र है और वह इस साल अप्रैल में अपने एक शिक्षक रिजा-उल-करीम की हत्या में शामिल था। वह अंसार राजशाही के संस्थापकों में से एक है।

बांग्लादेश में पिछले साल से अब तक करीब सात हिंदू पुजारियों की हत्या हुई है तथा दर्जनों हिंदू और ईसाईयों को मारने की धमकी मिली है। इन सब मामलों में आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन का हाथ बताया जा रहा है।

 

 

LIVE TV