बहला-फुसला कर ले भागा था नाबालिग को, युवक गिरफ्तार
एजेंसी/ घुमारवीं: शुक्रवार के दिन घुमारवीं उपमंडल के एक गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक पर एक नाबालिगा को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप है युवक को बिलासपुर पुलिस के पीओ सैल टीम से गिरफ्तार किया गया। पीओ सैल की इस टीम में महेंद्र कपिल और रवि गौतम शामिल थे।
आपको बतादें कि 10 अक्टूबर 2014 को नाबालिगा के पिता ने घुमारवीं पुलिस थाना में अपनी बेटी के गायब होने कि शिकायत दर्ज करवायी थी। उसकी नाबालिग बेटी 30 सितम्बर 2014 से घर से गायब थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 व 366 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आगे बढ़ाई। मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि इस नाबालिगा को राजू उर्फ सन्नी निवासी गांव दगड़ाहन डाकखाना जगातखाना तहसील नयनादेवी अपने साथ भगाकर ले गया है।
22 अप्रैल को पीओ सैल को सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर में ही है जिसके बाद उसे बिलासपुर स्थित किसान भवन के पास से गिरफ्तार किया गया जिसे आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना घुमारवीं को सौंप दिया गया है। पुलिस तफ्तीश में यह सामने आया कि आरोपी ने नाबालिगा से शादी रचा ली तथा उसे जम्मू की तरफ ले गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए कई स्थानों पर तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद 16 अप्रैल 2015 को कोर्ट ने आरोपी को भगौड़ा घोषित कर दिया व मामला पीओ सैल को सौंप दिया।