बस-ट्रक टकरायी डेढ़ दर्जन यात्री घायल

y186618659757403सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्थित बट गांव के पास परईलियां से घोरावल जा रही प्राइवेट बस में एक दस चक्का ट्रक पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकरायी। वहीं ट्रक भी पोल से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी। बस में सवार लोकनाथ (38), बच्चन (38), माधुरी (35), गुलाबी (55)निवासी चकिया चंदौली, कमलावती (35) निवासी मझुई, राजाराम (60)निवासी अहरौरा, सहिपु (55) निवासी अवरहवा, जैतुना (45)निवासी राजगढ़, नथूनी (35) निवासी केरा भुईली, घुरहू चौहान (42) निवासी ईलिया, चन्द्रीका पाल (22) निवासी फूलवारी, पुष्पा देवी (52) निवासी अहरौरा, दुर्गावती (30) मडहुआ, बस चालक अमरनाथ (30) निवासी गड्ईगाढ़, उषा देवी (37) भगौतीदेई, अहरौरा घायल हो गये। घटना स्थल पर आसपास की भीड़ जुट कर घायलों को बस व ट्रक से बाहर निकाला वहीं सूचना पर पहुंची सुकृत पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मधुपुर पीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टरों ने दुर्घटना में चालक एवं खलासी को गंभीर चोट लगने के कारण प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।