बसपा को बड़ा झटका, एक और नेता ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान
कौशांबी। बहुजन समाज पाटी में एक और बसपा नेता ने पार्टी के खिलाफ जाने का मन बना लिया है।
कई नेताओं के बाद अब बसपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने रविवार को बसपा छोड़ने का ऐलान कर दिया।
उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती पर रुपये लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया और कहा कि अब इस पार्टी में गरीबों, मजलूमों का सम्मान नहीं रह गया है। इससे कांशीराम व डॉ. अंबेडकर के सपनों को धक्का लग रहा है।
रविवार को उन्होंने सिराथू स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर बसपा का दामन छोड़ने का ऐलान कर दिया।
वहीं बसपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने मतेश के पार्टी छोड़ने पर कहा कि मतेश सोनकर को बसपा ने सम्मान दिया।
उन्हें विधायक बनाया लेकिन वह अवसरवादी हैं। धोखा देना उनकी फितरत है।
उन्होंने कहा कि उनके बसपा छोड़ने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
बता दें मतेश सोनकर सिराथू विधानसभा से दो बार बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं।