बसपा के हिन्दू मुस्लिम एकता सम्मलेन में पहुंचे बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्की

393246597सहारनपुर के गागलहेड़ी इलाके में आयोजित बसपा के हिन्दू मुस्लिम एकता सम्मलेन में पहुंचे बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्की ने  कार्यकर्ताओ को 2017 चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाने सहारनपुर पहुंचे बसपा महासचिव ने कार्यकर्म में मौजूद सर्वधर्म के लोगो से बसपा के हाथ मजबूत करने की बात कही वही बीजेपी के नए अध्यक्ष केशव मोरया को भी बसपा महासचिव ने आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा की जिस व्यकति पर हत्या सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हो और ऐसे व्यकति के सर पर इतनी बड़े प्रदेश का अध्यक्ष बनाया जाना सोच का विषय है नसीमुद्दीन ने कहा की उत्तर प्रदेश में सपा और भाजपा मिलकर विधानसभा चुनाव से पहले बड़े दंगे करवा सकती है क्योंकि दोनों ही पार्टियों के नेता इस तरह की बयानबाज़ी कर साम्प्रदयिक माहौल को खराब करना चाहते है देवबंद मामले को लेकर बीजेपी नेता विनय कटियार के बयान की भी उन्होंने निंदा की उन्होंने कहा की भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे साथ ही NIA अधिकारी मरहूम तंजीम मालिक मामले की जांच जल्द हो और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये 
 
नसीमुद्दीन सिद्क्की (बसपा महासचिव )
LIVE TV