बरेली में पॉवर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर सहित 95 लोग मिले संक्रमित….

जिले में घटती संक्रमण दर के बीच रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से नीचे ही रही। कुल 95 संक्रमित पाए गए। इसमें आइवीआरआइ से मिली रिपोर्ट में मात्र पांच, एंटीजन और ट्रूनेट से 75 और प्राइवेट लैब से 15 पॉजिटिव पाए गए। रविवार को पॉश कालोनियों जैसे महागनर, ग्रीन पार्क, फाइक एंक्लेव आदि में भी संक्रमित मिले। इनमे पाॅवर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर भी शामिल है। जिसके बाद पाश कालोनियाें सहित कई विभागों में भी हडकंप मचा हुआ है।

एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को मिले 95 संक्रमितों में सिविल लाइंस में तीन, फाइक एंक्लेव में दो, परतापुर चौधरी में एक, सनसिटी विस्तार में एक, टेलीफोन कालोनी में दो, रामसरन कालोनी में एक, बिहारीपुर, प्रेमनगर और स्टेडियम रोड स्थित निजी अस्पतालों में एक एक लोग संक्रमित मिले।

वहीं सुभाष नगर मढ़ीनाथ में 12 लोग, महानगर कालोनी में पांच, भरतौल में छह साल का बच्चा, बाल संप्रेक्षण गृह में चार, अशोक विहार में तीन, बीडीए कालोनी टीबरी नाथ मंदिर के पास रहने वाले दो, फरीदपुर के अलग अलग क्षेत्र के कुल पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

64 लोग हुए स्वस्थ रविवार को जिले में कुल 64 लोग स्वस्थ हुए। इमसें होम आइसोलेशन में रह रहे 62 लोग जबकि अस्पतालों में भर्ती दो लोगों को भी स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब तक जिले में कुल 5906 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

LIVE TV