रिपोर्ट: कुमार रहमान/बरेली
बरेली में दो दिन के भीतर एक और बच्चे की हत्या हो गई. दसवीं के छात्र की लाश थाना बिथरी इलाके में नहर के किनारे रेत भरे कट्टों के नीचे दबी मिली.
कैंट इलाके में रहने वाला छात्र अयान मंगलवार से लापता था. उसके परिवार वालों ने पुरानी रंजिश में एक मदरसा शिक्षक पर उसका अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
नकटिया की चेतना कॉलोनी में रहने वाले मदन सैफी की ट्रांसपोर्ट नगर में वर्कशॉप है. यहां वह ट्रकों की बॉडी बनाने का काम करते हैं.
उनके बेटे अयान ने नकटिया के जवाहर मीना इंटर कॉलेज में इसी साल नवीं की परीक्षा पास की थी.
मंगलवार रात साढ़े नौ बजे अयान स्कूटी लेकर होटल से चिकन लेने निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा स्कूटी भी कहीं नहीं मिली.
कबीर सिंह की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे बॉलीवुड के कई बड़े सितारे, शाहिद का दिखा पूरा परिवार
उन्होंने बुधवार को अयान की गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज कराई थी. एक ग्रामीण ने नहर किनारे लाश पड़ी होने की सूचना दी थी.