बरेली : बेटे के जन्मदिन पर पिता का एक्सीडेंट, मौत
बरेली। बेटे के जन्मदिन में शामिल होने जा रहे पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। बरेली के अनोला थाने के रामनगर गांव का यशवीर दिल्ली के एक प्राइवेट गेस्ट रूम में काम करता था। मंगलवार को उसके बड़ेे बेटे का पांचवां जन्मदिन था। इसमें शामिल होने यशवीर सुबह आनंद विहार से बस से निकला। दोपहर दो बजे बरेली-बदायूं मार्ग पर भाेलापुर के पास बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में यशवीर की मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना घर पहुंचा दी गई है।