बनारस में अनुष्का ने हैरी को डॉन बनने पर किया मजबूर
वाराणसी| अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रचार के सिलसिले में सोमवार को बनारस पहुंचे। बनारस में शाहरुख खान ने बनारसी पान का लुत्फ उठाया। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बनारस पहुंचने के बाद पान के शौकीन शाहरुख ने अपने लिए पान मंगाया, साथ ही अपनी टीम को भी बनारसी पान खाने के लिए कहा। इसके बाद अभिनेता बनारस स्थित अशोका इंस्टीट्यूट गए जहां अपनी फिल्म का प्रचार किया।
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम, सोशल मीडिया पर लगाई गुहार
इससे पहले 2006 में आई फिल्म ‘डॉन’ में भी अभिनेता ने बनारसी पान का लुत्फ उठाया था, लेकिन बनारस की भूमि पर जा कर उस पान को खाने का मजा ही कुछ और होता है। इसलिए बनारस पहुंचते ही शाहरुख ने सबसे पहले पान खाया और फिर अपनी फिल्म का प्रचार किया।
यह भी पढ़ें: एंजेलिना ने किया इंकार, कहा- नहीं हुआ बच्चों के साथ मिसबिहेव
निर्देशक इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी मुंडे हैरी की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म चार अगस्त को रिलीज होगी।
Harry, Sejal & Imtiaz had a great time in Varanasi… thank u all for coming & big thanks to @ManojTiwariMP #JHMSInVaranasi pic.twitter.com/rapadJg5F3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 31, 2017