बद्रीनाथ धाम जहां हमेशा चलती रहती है अखंड ज्योति
वैदिक मंत्रोचारण और पूजा-अर्चना के साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं. खबरों के अनुसार, ब्रह्ममुहूर्त में 4.15 बजे कपाट खोले गए. अब श्रद्धालु यहां दर्शन कर सकेंगे. अब अगले छह माह तक भगवान बद्री की यहां पूजा होगी. बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का विधिवत आरंभ हो गया है. से शुरू हो चुकी है.
आधी रात से जुटे थे श्रद्धालु
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भगवान बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए आधी रात से श्रद्धालु जुटे हुए थे. जैसे ही मंदिर के कपाट खुले तो हर ओर भगवान बद्री के नाम के जयकारे लगने लगे. ऐसा अनुमान है कि भगवान के दर्शन के लिए उस समय 10 हजार से ज्यादा लोग मंदिर के आसपास जुटे हुए थे.
प्रसिद्ध प्रश्नोत्तर प्लेटफार्म Quora को लगा बड़ा झटका, 10 करोड़ यूजर्स का डाटा हुआ चोरी
अखंड ज्योति के होंगे दर्शन
गौरतलब है कि कपाट खुलने पर अब यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन किए जा सकेंगे. इसके लिए हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचते हैं.
ऐसे किया गया भगवान का स्वागत
खबरों के अनुसार पूरे धाम को और वहां आसपास स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को आर्किड द गेंदे के फूलों से सजाया गया है. धाम में हर ओर साफ-सफाई, रंग-रोगन का काम दिख रहा है.