बदायूं: भैंस के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, बेरहमी से निकाला घर के बाहर
बदायूं जनपद में दहेज में भैंस न लाने पर पति द्वारा तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। घटना अलापुर थाना क्षेत्र के उघैनी गांव से सामने आई। जहां निकाह के चार साल बाद पति ने एक भैंस समेत दहेज में एक लाख रुपए की मांग की। यह मांग पूरी न हुई तो पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता ने तीन तलाक के साथ ही पति पर मारपीट कर घर से निकालने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कादरचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रमजानपुर निवासी फूलबानो ने जानकारी दी कि उसके पिता मुन्ने मियां ने मई 2017 में मुस्लिम रीति रिवाज से उसक निकाह किया था। उघैनी निवासी नूरउद्दीन का पुत्र समीरउद्दीन निकाह के कुछ समय बाद ही दहेज के लिए फूलबानो को प्रताड़ित करने लगा। इसी बीच आरोपी ने उसे घर से बाहर निकालकर तीन तलाक दे दिया।