बदायूं दुष्कर्म कांड : 50 साल की महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत, मामले में लापरवाही बरतने पर SHO निलंबित

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के उघैती थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप और हत्या को अंजाम दिया गया। वहीं मामले की जांच पर पुलिस अधीक्षक ने की लापरवाही पता चलने पर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। पुलिस के द्वारा इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं मामले में दोषी करार 2 अन्य आपराधियों की तलाश पुलिस अभी भी कर रही है। महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके गुप्तांग पर भारी चोटों के निशान पाए गए साथ ही शरीर पर हमला करने की बात सामने आई। इस मामले में सख्ती न दिखाने वाले थानाध्यक्ष को एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया।

आपको बता दें कि उपर्युक्त महिला अपने गांव से दूसरे गांव मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। वहीं बीते रविवार रात को मंदिर के पूजारी समेत अन्य दो लोग खुद महिला को लहुलुहान अवस्था में असके घर छोड़ फहरार हो गए। महिला की स्थित गंभीर होने के कारण उसकी तुरंत ही मौत हो गई। परिजनों ने महिला के गुप्तांग से बहते खून को देख गैंगरेप की अशंका जताते हुए स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी। वहीं शिकायत दर्ज न करते हुए थाना अध्यक्ष ने महिला की मौत को एक हादसा बताया। साथ ही दावा किया कि महिला की मौत गैंगरेप होने के कारण नहीं बल्कि कुएं में गिलने से हुई है। वहीं महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुएं का जिक्र न होने पर थाना अध्यक्ष के ऊपर कार्रवाई की गई है।

महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान कर देने वाले खुलासा हुआ। इसमें बताया गया कि महिला के गुप्तांग में किसी रॉड जैसी चीज से वार किया गया, जिससे गुप्तांग में भारी चोट आई। रिपोर्ट के अनुसार महिला की पसली के साथ ही पैर भी तोड़ दिए गए हैं। वहीं फेफड़ों पर भी किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है। इस दिल दहलादेने वाली घटना की खबर मिलते ही एसएसपी ने तुरंत एसपी को मामले से जुड़े आपराधियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन करने का आदेश दिया। महिला के परिजनों की शिकायत के आदार पर आरोपी महंत समेत उसके एक साथी और ड्राइवर के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

LIVE TV