खाने के पैसे मांगने पर ढाबा के मालिक पर बदमाशो ने किया जानलेवा हमला
बिजनौर में मिलन ढाबा के मालिक पर खाने के पैसे मांगने पर बदमाशो ने जानलेवा हमला किया।पीड़ित के अनुसार पांच से छः बदमाश हाथों में हॉकी, डंडों के साथ स्कार्पियो से मार कर फरार हो गये। बदमाशो में शामिल दो लड़को की पहचान ग्राम निवासी के रूप में बताई है। ग्राम अगरी निवासी के रूप में की गई।