बरेली :- बदमाशो के हौशले बुलन्द, बदमाशो ने दिनदहाड़े बैंक मैनेजर को बंधक बनाकर की एक लाख की लूट, असलहो के बल पर ग्रामीण बैंक के मैनेजर को लूटा, बाइक सवार तीन बदनाशो ने दिया घटना को अंजाम, मीरगंज के तिलमास स्थित ग्रामीण बैंक में हुई दिनदहाड़े वारदात, पुलिस ने की जिले की सभी सीमाओ की नाकेबंदी।