बदमाशों ने घर में घुसकर पत्रकार को मारी गोली, फरार
रिपोर्ट- शरद श्रीवास्तव
सुल्तानपुर। सुलतानपुर जिले में शुक्रवार देर शाम एक बाइक सवार बदमाशों ने एक पत्रकार को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पत्रकार को जख्मी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहाँ हालत गंभीर देखते हुये उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए ।
मामला है नगर कोतवाली के बढ़ैयावीर मोहल्ले का । जहाँ अपने कार्यालय से काम काज निपटाने के बाद पायनियर अख़बार के जिला संवाददाता दिनेश पाण्डेय अपने घर के लिये निकले।
घर पहुँचते ही 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनपर असलहे से फायर कर दिया। गोली लगने के बाद दिनेश बुरी तरह जख्मी हो गये। गोली मारने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गये।
विहिप के शिविर में तैयार अयोध्या राम मंदिर का मॉडल, देखने उमड़ी भक्तों की भीड़
वहीं घायल दिनेश को परिजन जिला अस्पताल ले गये जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिये प्रयास कर रही है और मामले की छानबीन में जुट गई है।