
संभल| यूपी के संभल में दो युवतियों के साथ रेप का मामला सामने आया है। ये दोनों युवतियां रिश्ते में बुआ और भतीजी हैं। थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के रीठ गांव में मंगलवार चार युवकों ने शौच के लिए जाते समय इन दोनों को बंधक बनाकर रेप किया। बाद में उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। युवतियों के परिवार ने चारो युवकों के खिलाफ तहरीर दे दी है।
बंधक बनाकर रेप
रीठ गांव की रहने वाली रिश्तेदार 14 साल की भतीजी और 16 साल की बुआ अपने घर से शौच के लिए घर से खेत पर गयी थी।
यहां पहले से ही चार युवक धाक लगाए बैठे हुए थे। युवको को पहले से ही पता था कि दोनों युवतियां यहां पर आती हैं।
जैसे ही दोनों युवती खेत पर पहुँची तो चारो ने नावालिग युवतियों को तमंचा दिखा कर खेत से अगवा कर गाँव से दूर ले गए।
उसके बाद तमंचे के बल पर पूरी रात बारी-बारी से रेप किया।
पीड़ित युवतियों ने बताया कि चारों युवक नशे की हालत में थे। जब हम घर जाने को कहते थे तभी वो हमें तमंचे की बट से पीटना शुरू कर देते थे।
देर रात 3 बजे युवतियां किसी तरह से अपनी जान बचा कर भाग निकली। घर पहुंचकर उन्होंने घरवालों को सारी आपबीती सुनाई। सूचना मिलने के बाद पीड़ित के परिजन थाने पहुँचे और पूरी घटना पुलिस को बताई।
पुलिस के मुताबिक़ डरी-सहमी बुआ और भतीजी किसी तरह घर पहुंची और उन्होंने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन दोनों को साथ लेकर थाने पहुंचे।
जहां चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। इस मामले में कुढ़फतेहगढ़ के थाना प्रभारी शाहिद अली ने कहा कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। दोनों युवतियों को मेडिकल परीक्षण के जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
ख़बरों के मुताबिक़ दो युवकों की पहचान युवतियों ने कर दी है। लेकिन दो की पहचान अभी नहीं हो पायी है।