
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान बंगाल में सियासी घमासान भी मचता दिखाई दे रहा है। चुनावी मौदान में राजनीतिक पार्टिया एक-दूसरे के आमने-सामने कूद पड़ी हैं। बता दें कि इस दौरान पक्ष विपक्ष पर तीर छोड़ रहा है तो विपक्ष उसका जवाब देने में लगा हुआ है। चुनाव के दौरान राजनेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बंगाल की धरती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गरजे।

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों भाजपा पार्टी को जीताने के लिए पश्चिम बंगाल में मौजूद हैं। यहां उनके द्वारा कई जनसंभाओं को संबोधित किया गया। इस दौरान उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कई वार किए। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि बंगाल परिवर्तन की धरती है और इस बार यहां की जनता परिवर्तन चाहती है। इसी के साथ उन्होंने टीएमसी पार्टी को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया। आपने संबोधन के आखिर में सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा कि इस बार बंगाल में कमल जरुर खिलेगा। जो ममता के कुशासन का अंत लेकर आएगा।
