फ्लाईओवर पर आग का गोला बनी चलती मर्सिडीज कार, चालक ने कूदकर बचाई जान !

रिपोर्ट – विकास

कानपुर : चकेरी के जाजमऊ व रामादेवी के बीच फ्लाईओवर पर चलती मर्सिडीज कार में आग लग गई | हालांकि चालक ने जल्दी से कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई |

सूचना पर जब तक दमकल पहुंचती पूरी कार जल चुकी थी | होटल लैंडमार्क के एमडी कैंट निवासी विकास मल्होत्रा की मर्सिडीज कार लेकर उनका चालक मनोज कुमार किसी को लेने के लिए एयरपोर्ट जा रहा था |

वह जाजमऊ से रामादेवी फ्लाईओवर पर चढ़ गया और जैसे ही वह फ्लाईओवर पर जेके प्रथम चौराहे के करीब पहुंचा था कि तभी कार से धुंआ निकलने लगा|

 

छापामार अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, भारी मात्रा में मिले अवैध हथियार !

 

यह देख चालक ने तुरंत कार रोक दी और दरवाजा खोलकर तेजी से बाहर भागा | देखते ही देखते कुछ देर में ही कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई |

धू-धूकर कार जलने से सड़क पर पीछे वाहनों की रफ्तार थम गई | मौके पर जाजमऊ फायर स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी पहुंची और आग बुझाई पर तब तक कार पूरी तरह जल गई थी | चालक ने बताया कि आशंका है इंजन में शॉर्ट शर्किट से आग लगी |

 

LIVE TV