
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम कई बार सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप में आ चुका है। दोनों ने हालही में फिल्म केदारनाथ में काम किया था। जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी। वहीं अब सुनने में यह भी आ रहा है कि जल्द ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना भी शुरु कर दिया था। जिसके बाद अब फार्म हाउस के केयर टेकर रईस ने सारा अली खान और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते को लेकर कई दावे किये हैं।

रईस ने आईएएनएस को दिये अपने इंटरव्यू में सारा और सुशांत को लेकर कई खुलासे किये हैं। उन्होंने बताया कि सारा अली खान 2018 से ही सुशांत के फॉर्महाउस पर आने लगी थीं। जब वह वह फॉर्महाउस पर आती थी तो दोनों 3-4 दिन तक रुकते थे। दिसंबर 2018 में थाईलैंड ट्रिप से वापस आने के बाद सुशांत और सारा सीधे एयरपोर्ट से फॉर्महाउस पर आए थे। जिस समय वह दोनों आए हुए थे उस समय तकरीबन 10-11 बज रहे थे। इसी के साथ उनका एक दोस्त भी वहां मौजूद था। रईस ने कहा कि सारा का व्यवहार कर्मचारियों के प्रति काफी अच्छा था। सारा फॉर्म हाउस पर काम करने वाली आंटी को सुशांत सर की तरह से ही मौसी कहकर बुलाती थी। वहीं वह मुझे रईस भाई कहकर बुलाती थीं।